Hindi, asked by rambo08, 3 months ago

जवाहर लाल नेहरू के बंदी जीवन के बारे में उनके अनुभवों को एकत्रित करके लिखिए। (लगभग 100 शब्दों में)​

Answers

Answered by priyanshu985
1

Answer:

Use the edit icon to pin, add or delete clips.Tap on a clip to paste it in the text box.Welcome to Gboard clipboard, any text that you copy will be saved here.Touch and hold a clip to pin it. Unpinned clips will be deleted after 1 hour.Welcome to Gboard clipboard, any text that you copy will be saved here.⊙﹏⊙*░░░▓▓░░▓▓░░░*

*░░░▓▓░░▓▓░░░*

*░░░▓▓▓▓▓▓░░░*

*░░░▓▓░░▓▓░░░*

*░░░▓▓░░▓▓░░░*

*░░░░░░░░░░░░*

*░░░▓▓▓▓▓▓░░░*

*░░░░░▓▓░░░░░*

*░░░░░▓▓░░░░░*

*░░░░░▓▓░░░░░*

*░░░▓▓▓▓▓▓░░░*

*ҒᎡᏆᎬΝDS.........*

Answered by shivadubey4
8

Answer:

जवाहर लाल नेहरू जब तक जिंदा थे, बहुत बड़े जननेता थे. उनकी लोकप्रियता ऐसी थी कि आप शायद कल्पना भी न कर सकें. विदेशों में भी नेहरू की बहुत धाक थी. भारत की आजादी के बाद दुनिया के कई देशों को शुबहा था. कि क्या आजाद होने के बाद भारत अपने दम पर जी लेगा? सर्वाइव कर लेगा? भारत के साथ आजाद हुए पाकिस्तान को देखते हुए ये सवाल ज्यादा उठता था. कइयों ने तो मान लिया था कि भारत एक मुल्क के तौर पर फेल हो जाएगा. ऐसे लोग भी जब नेहरू की ओर देखते, तो कहते. कि इस आदमी के रहते भारत की उम्मीदें, उसकी संभावनाएं नहीं मरेंगी. विदेशों में अब भी नेहरू की बड़ी इज्जत है. लेकिन भारत में स्थितियां बदल गई हैं. अब नेहरू को लेकर विवाद ज्यादा हैं. बहुत लोग जानते ही नहीं कि नेहरू ने देश के लिए क्या किया. लोग आज की कांग्रेस और उसके नेताओं को देखकर नेहरू को जज करते हैं. इसके पीछे दशकों तक नेहरू के खिलाफ फैलाए गए झूठों का बहुत बड़ा हाथ है. इसीलिए हम बता रहे हैं नेहरू की जेल यात्राओं के बारे म

जेल यात्राएं

नेहरू बैरिस्टर थे. खूब अमीर परिवार था उनका. ऐसा परिवार, जिन्हें खानदानी रईस कहा जाता है. गांधी के असर में नेहरू फ्रीडम स्ट्रगल में शामिल हुए. 1922 में पहली बार जेल जाने और 1945 में आखिरी बार रिहा होने के बीच वो कुल नौ बार जेल गए. सबसे कम 12 दिनों के लिए. सबसे ज्यादा 1,041 दिनों तक. ऐसा नहीं कि राजनीतिक बंदी होने के नाते जेल में बड़ी अच्छी सुविधाएं मिलती हों. वो अंग्रेजों की जेल थी और उनकी सजा में सश्रम कारावास भी था. इन सबके बारे में थोड़ा-थोड़ा बताते हैं आपको-

Explanation:

hope you like this

Similar questions