Hindi, asked by Kiran0611, 8 months ago

Jawab ka ling kya he

Answers

Answered by bhatiamona
9

जवाब का लिंग

लिंग= संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति या वस्तु की पुरुष और  स्त्री जाति का बोध होता हैं उसे लिंग कहते हैं|

पुल्लिंग - जो संज्ञा शब्द पुरुष वर्ग के वाचक होते हैं, उन्हें पुल्लिंग कहते हैं। जैसे, लड़का, आदमी, घोड़ा, राजा आदि।

स्त्रीलिंग - जो संज्ञा शब्द स्त्री वर्ग के वाचक होते हैं, उन्हें स्त्रीलिंग कहते हैं। जैसे, लड़की, औरत, घोड़ी, रानी आदि।

जवाब का लिंग पुंलिंग होता है|  

जिनके शब्दों के अन्त में 'आब' हो, वे पुंलिंग शब्द होते है।

जैसे- गुलाब, , हिसाब, जवाब, कबाब ,अपवाद- शराब, मिहराब, किताब, इत्यादि।

Read more

https://brainly.in/question/5454430

भवानी ,सिंघ,विधुर का लिंग बदलो|

Answered by shaikhparveenzk
6

Answer:

जवाब=पुल्लिंग is the answer of your question

Similar questions