Hindi, asked by Vijayapoojary, 9 months ago

जय-जय भारत माता।
ऊँचा हिया हिमालय तेरा
उसमें कितना स्नेह भरा
दिल में अपने आग दबाकर
रखता हमको हरा-भरा,
सौ-सौ सोतों से बह-बहकर
है पानी फूटा आता,
जय-जय भारत माता।
tell the summary plz​

Answers

Answered by shukladivya151
2

Answer:

इन पंक्तियों में भारत माता और हिमालय की चर्चा की गई है पहली पंक्ति में माता भारत माता की जय जयकार की गई है और कहा गया है की हिमालय कितना ऊंचा है उसके अंदर हम सभी के लिए कितना प्यार है अपने दिल में वह अग्नि को दबाकर हम सभी को हरा भरा करता है सौ-सौ सोतों बहकर पानी निकल आता है। और आखिरी पंक्ति में पुन: माता की जय जयकार की गई है।

Similar questions