Hindi, asked by kilbil5324sai7b, 9 months ago

(३) जय X पराजय। विरुद्ध शब्द वाक्य मे प्रयोग करे please send the answer fast ​

Answers

Answered by tareitriambika
2

Answer:

एकता निधन के विरुद्ध है ।

Answered by franktheruler
0

जय x पराजय इन विरुद्ध अर्थ वाले शब्दों का वाक्य प्रयोग निम्न प्रकार से किया गया है

  • राजा ने सेनापति से कहा ," युद्ध में जय - पराजय तो होती रहती है, हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।
  • युद्ध भूमि में जब अर्जुन ने अपने परिवार वालों के विरुद्ध धनुष उठाने से मना कर दिया तब श्री कृष्ण ने उसे गीता का ज्ञान देते हुए कहा , " हमें अपना कर्म करते रहना चाहिए, युद्ध भूमि में हमारा कर्तव्य यही है कि हम युद्ध करें , चाहे सामने कोई भी हो। हमें परिणाम क्या होगा, यह भी नहीं सोचना चाहिए न ही हमें जय पराजय के संदर्भ में सोचना चाहिए।
  • ऊपर दिए गए वाक्यों में जय तथा पराजय परस्पर विरोधी शब्दों का प्रयोग किए गया है। जय का अर्थ होता है विजय, जीत तथा पराजय का अर्थ होता है हार या असफलता।
  • विरोधी अर्थ वाले शब्द का अर्थ है ऐसे शब्द जो दिए गए शब्द के विपरीत अर्थ वाले होते है।

विरोधी शब्दो के कुछ अन्य उदाहरण

  • दिन x रात
  • उजाला x अंधेरा
  • धूप x छांव
  • काला x गोरा
  • जीवन x मृत्यु

#SPJ2

Similar questions