जयपुर फुट पर एक लेख लिखिए।
Answers
Answer:
the answer or this question is
Answer:
जयपुर फुट पर एक लेख
Explanation:
जयपुर पांव या जयपुर फुट रबर से बना कृत्रिम पैर है जो ऐसे व्यक्तियों के लिये उपयुक्त है जिनका पैर कहीं घुटने के नीचे से क्षतिग्रस्त या कटा हुआ हो। डॉ प्रमोद करण सेठी के मार्गदर्शन में श्री रामचन्दर शर्मा द्वारा सन् 1969 में इसका विकास किया गया था।
दुनियाभर राजस्थान के जयपुर में बने आर्टिफिशल पैर काफी मशहूर हैं। अब ये ‘जयपुरिया फुट’ जल्द ही युद्धग्रस्त सीरिया में दिव्यांगों को फिर अपने पैरों पर खड़ा होने में मददगार होंगे। पहले चरण में सीरिया के 500 दिव्यांगों को जयपुर फुट लगाने का काम शुरू हुआ।
इस संबंध में 'जयपुर फुट' की निर्माता भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) और सीरिया की धार्मिक और परोपकारी संस्था सेंट जेम्स द मुटिलेटेड (एसजेएम) के बीच एक समझौता हुआ। इसके तहत सीरिया में विशेष शिविर लगाकर दिव्यांगों का पुर्नवास किया जाएगा। एसजेएम की ओर से मदर सुपिरियर एग्नेस मनाक डेला क्रोइक्स और बीएमवीएसएस के संस्थापक डीआर मेहता और मानद सचिव भूपेन्द्र राज मेहता ने इस आशय के सहमति पत्र पर जयपुर में हस्ताक्षर किए।