Hindi, asked by sudhirkumar100294, 8 months ago

जयप्रकाश नारायण के छात्र जीवन और अमेरिका प्रवास का परिचय दें । इस
प्रभावित करती हैं?​

Answers

Answered by shaileshkumatsahani
3

Explanation:

जयप्रकाश नारायण के जीवन और अमेरिका प्रसाद का परिचय दें इसका प्रवाहित करते हैं

Answered by franktheruler
4

जयप्रकाश नारायण के छात्र जीवन औरअमेरिका प्रवास का परिचय निम्न प्रकार से दिया गया है

जयप्रकाश नारायण का छात्र जीवन :

  • जयप्रकाश नारायण की प्रारंभिक शिक्षा पटना में हुई। उनकी आयु जब नौ वर्ष थी तब वे अपने गांव को छोड़कर कॉलेजिएट स्कूल में पढ़ने पटना आए थे।
  • उस स्कूल में उन्होंने प्रताप, सरस्वती व प्रभा जैसी पत्रिकाएं पढ़ी। वे मैथिलीशरण गुप्त, भारत - भारती व भारतेन्दु हरिश्चंद्र की कविताओं को भी पढ़ा करते थे।
  • उन्हें भगवद गीता पढ़ने का मौका भी मिला।

जय प्रकाश नारायण का अमेरिका प्रवास:

  • जयप्रकाश नारायण का विवाह 18 वर्ष की आयु में प्रभावती से हुआ। उस वक्त वे अभी पढ़ ही रहे थे। उन्होंने पटना कॉलेज छोड़कर " बिहार विद्यापीठ " में दखिला लिया। उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वे अमेरिका गए।
  • अमेरिका में पढ़ाई का खर्चा बहुत था इसलिए उन्होंने खेतों, कंपनियों में काम किया। वहां काम करते हुए उन्हें श्रमिक वर्ग की समस्यायों का पता चला। इसके बाद एम ए की डिग्री ली।
  • उन्हें पीएचडी भी करनी थी लेकिन उनकी माताजी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें भारत लौटना पड़ा।
Similar questions