Hindi, asked by Rahan9237, 1 year ago

जयशंकर प्रसाद का कौन सा उपन्यास अधूरा है

Answers

Answered by bharatkumarpurwar
12

जयशंकर प्रसाद एक जिन्होंने कई उपन्यास और रचनाएं लिखी है छायावादी कवि हैइनका एक उपन्यास अधूरा है जिसका नाम जो रोमांस है

Answered by AneesKakar
0

जयशंकर प्रसाद का अधूरा उपन्यास "इरावती" है। उनका अंतिम उपन्यास इरावती उनके असामयिक निधन के चलते अधूरा रह गया।

प्रसाद जी ने तीन उपन्यास लिखे हैं : कंकाल, तितली और इरावती (अपूर्ण)। 'कंकाल' में धर्मपीठों में धर्म के नाम पर होने वाले अनाचारों को अंकित किया गया है। 'तितली' में ग्रामीण जीवन के सुधार के संकेत हैं।

'इरावती' ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर लिखा गया प्रसाद जी का अपूर्ण उपन्यास है। जिस ऐतिहासिक पद्धति पर प्रसाद जी ने नाटकों की रचना की थी उसी पद्धति पर उपन्यास के रूप में 'इरावती' की रचना का आरम्भ किया गया था। आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के शब्दों में "इसी पद्धति पर उपन्यास लिखने का अनुरोध हमने उनसे कई बार किया था जिसके अनुसार शुंगकाल (पुष्यमित्र, अग्निमित्र का समय) का चित्र उपस्थित करने वाला एक बड़ा मनोहर उपन्यास लिखने में उन्होंने हाथ भी लगाया था, पर साहित्य के दुर्भाग्य से उसे अधूरा छोड़कर ही चल बसे।

#SPJ3

Similar questions