Hindi, asked by patidarram786rp, 6 months ago

जयशंकर प्रसाद का संक्षिप्त परिचय देते हुए उनकी काव्य विशेषताओं का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by zain1792
4

Answer:

द्विवेदी युग की स्थूल और इतिवृत्तात्मक कविता को सूक्ष्मभाव-सौन्दर्य, रमणीयता एवं माधुर्य से परिपूर्ण कर प्रसाद जी ने नवयुग का सूत्रपात किया। वे छायावाद के प्रवर्तक, उन्नायक तथा प्रतिनिधि कवि होने के साथ ही युग-प्रवर्तक नाटककार, निबन्धकार, उपन्यासकार एवं कहानीकार के रूप में भी जाने जाते हैं।

Similar questions