jeet ke liye sangharsh jaruri hai story in hindi
Answers
जीत के लिए संघर्ष जरूरी है :
जीवन संघर्ष का ही दूसरा नाम है । इस सृष्टि में छोटे-से-छोटे प्राणी से लेकर बड़े-से-बड़े प्राणी तक, सभी किसी-न-किसी रूप में संघर्ष करना पढ़ता हैं । इस जीवन के संघर्ष पर जीत हासिल परिश्रम के द्वारा ही कर सकते है |
यह कहानी मोहन की है | जिस ने अपने जीवन में संघर्ष करके एक दिन सब कुछ प्राप्त कर लिया था | मोहन बहुत गरीब परिवार से था | वह पढ़ने में बहुत अच्छा था | परिवार की हालत को देख कर फिर भी मोहन ने बहुत दौड़ धूप की | वह कभी नहीं डरा और न ही हिम्मत भी नहीं छोड़ी | मोहन ने रात-दिन एक कर दी | मोहन अपने घर में भी चोटी और एड़ी का पसीना एक करके काम करता था| वह पढ़ने के लिए घर घाट एक कर दिया|
मोहन ने खून-पसीना एक करके दूसरों के घर काम करने अपनी किताबे खरीदता था | उसने डॉक्टर बनने के लिए बहुत कमर तोड़ मेहनत की | मोहन का सब मज़ाक भी उड़ाते थे , लेकिन मोहन ने किसी ने नहीं सुनी | मोहन को एक अपने पर विश्वास था की चोटी पर पहुँचेगा | परिणाम वाले दिन वह चेहरा चमक उठा | उस दिन उसके हाथ में डॉक्टर की डिग्री थी वह बहुत खुश था | उसने जीवन में संघर्ष करके अपने लक्ष्य को प्राप्त किया |
Explanation:
आप की स्पेलिंग मिस्टेक है क्वेश्चन में