Jeevan Ke rang prakritik Urja ke sang par anuched in hindi
Answers
Answered by
5
पांच गुआ पांच तत्वों के समान होते हैं | ये हैं काष्ठ, अग्नि, पृथ्वी, धातु और जल | जीवन के किसी भी क्षेत्र को प्रभावी बनाने के लिए जिस गुआ की ज़रुरत है उसका या उससे संबधित सामाग्री का प्रयोग कीजिए | उदाहरण के तौर पर यदि आप प्रसिद्धि पाना चाहते हैं तो अग्नि से सबंधित वस्तुएं अपने घर या आफ़िस के प्रसिद्धि गुआ वाले स्थान पर लगाइये जैसे कि मोमबत्तियां आदि | आप ऎसी वस्तुओं का भी प्रयोग कर सकते हैं जो प्रसिद्धि को आकर्षित करती हैं जैसे स्वंय की फ़ोटो, आपके डिप्लोमा, अवार्ड या ट्राफ़ियां आदि | आप ऎसे व्यक्तियों की तस्वीरें भी लगा सकते हैं जिनसे आपको प्रेरणा मिलती है |जैसे मैंने ओप्राह विनफ़्रे और सर रिचर्ड ब्रैनसान की तस्वीरें अपने प्रसिद्धि क्षेत्र में लगायी हैं |
Similar questions