Hindi, asked by amlankumarghada4588, 11 months ago

Jeevan ki prabal abhilasha essay in hindi

Answers

Answered by bhatiamona
14

जीवन की प्रबल अभिलाषा पर निबंध

जीवन की प्रबल अभिलाषा से मतलब हमारे जीवन की कोई  इच्छा जिसे हम अपने भविष्य के लिए देखते है , और उसे पूरा करने लिए मेहनत करते है |

मेरे जीवन का प्रबल अभिलाषा डॉक्टर बनना है | मैंने तो पहले से ही अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है। मेरा जीवन में एक ही लक्ष्य है कि मैं बड़ा होकर डॉक्टर बनूंगा।

मैंने अपने जीवन की इच्छा के लिए बहुत मेहनत की , दिन-रात एक करके मेहनत की है| जीवन में सबकी अपनी-अपनी इच्छाएँ होती है , सब उन्हें पूरा करने के लिए लग जाते है |

मैं डॉक्टर बनकर देश और समाज की रोगों से रक्षा करूंगा। हमारे गाँव में कोई डॉक्टर नहीं है,  जब भी कोई बीमार हो जाता है तो शहर जाना पड़ता है | शहर बहुत दूर है , बहुत समय लग जाता है |  यह सब देख के बड़ा दुःख होता है | जब यहाँ लोग बीमार हो जाते है तो कोई उन्हें देखने वाला कोई नहीं होता और लोगों को शहर जाना पड़ता है | मैंने सोच लिया मैं बड़े हो कर डॉक्टर बनुगा | डॉक्टर बनकर अपने गाँव में रोगियों की सेवा करना चाहता हूं|

Answered by Anonymous
4

Answer:

It's right mate which is written above

Similar questions