jeevan me safalta ke liye hame apne parishram par vishwas rakhna chahiye ye samjhate huye apne chote bhai ko patra likhye
Answers
Answer:
115 न्यू प्रकाश नगर,
शहर
दिनांक 18 मई, …….
प्रिय भाई बलजीत,
सदासुखी रहो।
इस पत्र के द्वारा मैं तुम्हें परिश्रम के कुछ लाभ बताना चाहता हूँ। अंग्रेजी की एक कहावत है कि Hard Work is the key to success. परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। मानवजीवन में परिश्रम का बड़ा महत्त्व है। परिश्रमी व्यक्ति कभी असफलता का मुँह नहीं देखता। परिश्रमी सदैव स्वस्थ, प्रसन्न और काम करने को तैयार रहता है। भगवान भी उन्हीं की सहायता करता है जो अपनी सहायता आप करते हैं। विद्यार्थी काल ही भावी जीवन के निर्माण की सीढ़ी है। अगर आप परिश्रम करोगे तो भविष्य में सु:ख पाओगे। जो विद्यार्थी परीक्षा के समय परिश्रम नहीं करते, उन्हें बाद में पश्चाताप करना पड़ता है।
आशा है कि आप मेरे द्वारा सुझाए गए नियमों की पालना करोगे। परिश्रम कर अपना जीवन सफल बनाओगे। किसी चीज की आवश्यकता हो तो लिखना।
तुम्हारा अग्रज,
22 B, वृजनगर,
धन्यवाद।