Hindi, asked by mantshajabin, 11 months ago

Jeevan Mein Masti hone chahiye lekin kab Masti hanikarak ho sakti hai apne vichar likhiye anuched Hindi mein​

Answers

Answered by bhatiamona
22

जीवन में मस्ती होनी चाहिए लेकिन कब मस्ती हानिकारक हो सकती है? सहपाठियों के बीच चर्चा कीजिए।

Answer:

जीवन में मस्ती होनी आवश्यक है | मनुष्य को अपने अंदर का बचपना कभी भी खत्म नहीं करना चाहिए | मस्ती करना और सब के साथ मिलकर रहना बहुत अच्छी बात है | जब भी समय मिलता दोस्तों के साथ , घरवालों को समय देना चहिए और मस्ती करनी चाहिए | अपने बचपन को याद करना चाहिए |

कई बात मस्ती हानिकारक भी साबित हो सकती है | हम लोग ध्यान नहीं देते और मस्ती मस्ती में नुकसान भी हो जाता है |  

जैसे:

आज कल सेल्फी लेते लेते कितने हादसे हो जाते है और हम लोग मस्ती में इतने खो जाते है कि नुकसान की और ध्यान ही नहीं दे पाते |  

इसलिए हमें ध्यान रखना चाहिए मस्ती कोई हानिकारक ना साबित हो |

Answered by Anonymous
11

Answer:

जीवन में मस्ती होना चाहिए लेकिन मस्ती में कभी-कभी नुकसान भी हो जाता है

हमें अपना बचपना कभी नहीं खोना चाहिए जब भी समय मिले तब हमें अपने दोस्तों को अपने परिवार को और अपने रिलेटिव्स को समय देना चाहिए और उनके साथ मस्ती करनी चाहिए ।

इससे हमारा तनाव दूर होता है और हमें अपना बचपन याद आ जाता है । जिससे हम लोगों के साथ हंसी-खुशी में रहते हैं , और खूब मस्ती करते हैं I

मस्ती करना अच्छी बात है लेकिन कभी-कभी मस्ती में हमारा नुकसान भी हो जाता है । मस्ती करते करते हमें ध्यान रखना चाहिए कि कहीं कोई नुकसान ना हो जाए और किसी को कोई हानि ना पहुंचे जैसे सॉन्ग बॉक्स बज रहा है और हम सड़क पर डांस कर रहे हैं , और उधर से अचानक कोई गाड़ी आ जाए। तो हम मस्ती करते करते ही परलोक का दरवाजा खटखटाने लगेंगे ।

इसलिए मस्ती करते समय अपना ध्यान जरूर रखें

Explanation:

Similar questions