Hindi, asked by trisha10433, 1 year ago

jeevan mein twehaaro ka. mahatava
word limit 100 to 200 words
need urgent
~_~no spam
irrelevant answers will be reported

Answers

Answered by prince700
3
Jeevan mein twehaaro ka bhothi mahatava hota jaisa. Hama mummy or Papa ka mahatava hota waisa hi hama twehaaro ka mahatava jaisa ki Diwali,Holi,Ram navmi or bhothi twehaar hota diwali.Diwali mein ham log phataka foda ta or metaia khata or masti karta hai.Holi mein ham rang khelta hai udata dusman ko bhi dost banata hai nai pakawan kahata.Ram navmi ham ka din rail parsad hama Ram Mandir par milata ham khai par bhi jai to ham parsad deta hu dekha ta hai.esi liya hamara Jeevan ma twehaaro ka mahatava hai
Answered by Robin0071
2
answer:-

1.
त्योहार अथवा पर्व सामाजिक मान्यताओं, परंपराओं व पूर्व संस्कारों पर आधारित होते हैं । जिस प्रकार प्रत्येक समुदाय, जाति व धर्म की मान्यताएँ होती हैं उसी प्रकार इन त्योहारों को मनाने की विधियों में भिन्नता होती है |

सभी त्योहारों की अपनी परंपरा होती है जिससे संबंधित जन-समुदाय इनमें एक साथ भाग लेता है । सभी जन त्योहार के आगमन से प्रसन्नचित्त होते हैं व विधि-विधान से, पूर्ण हर्षोल्लास के साथ इन त्योहारों में भाग लेते हैं ।

ईसाइयों का त्योहार क्रिसमस संसार से पाप के अंधकार को दूर करने का संदेश देता है तो मुसलमानों की ईद भाईचारे का संदेश देती है । इस प्रकार सभी त्योहारों के पीछे समाजोत्थान का कोई न कोई महान उद्‌देश्य अवश्य ही निहित होता है । लोग एक-दूसरे के करीब आते हैं जिससे आपसी वैमनस्य घटता है । त्योहारों के अवसर पर दान देने, सत्कर्म करने की जो परंपरा है, उससे सामाजिक ताने-बाने को बनाए रखने में मदद मिलती है ।

भारत में विजयादशमी का पर्व जिस प्रकार असत्य पर सत्य की तथा अधर्म पर धर्म की विजय का संदेश देता है उसी प्रकार रक्षाबंधन का पावन पर्व भाई-बहन के पवित्र प्रेम और भाई का बहन की आजीवन रक्षा करने के संकल्प को याद कराता है । इसी प्रकार रंगों का त्योहार होली हमें संदेश देता है कि हम आपसी कटुता व वैमनस्य को भुलाकर अपने शत्रुओं से भी प्रेम करें ।

ये त्योहार मनुष्य के जीवन को हर्षोल्लास से भर देते हैं । इन त्योहारों से उसके जीवन की नीरसता समाप्त होती है तथा उसमें एक नवीनता व सरसता का संचार होता है ।

Similar questions