Hindi, asked by shagun02, 1 year ago

Jeevan Mein vriksho Ke mahatva ko Vigyapan dwara prastut kare

Answers

Answered by TheRose
100
प्रकृति ने हमारे जीवन की भलाई के लिए बहुत सी चीज़ों को बनाया है जिससे हम अपने जीवन को सुखमय बना सके और अपने जीवन की प्रत्येक समस्याओं का अच्छी तरह से समाधान कर सके। जड़ीबूटियाँ, खनन, धातुओं, आदि बहुत सी चीज़ें हमारे सामने उपस्थित है और सुलभ भी है, ज़रूरत हे तो सिर्फ थोड़ा सा काम करने की और ज्ञान प्राप्त करके उस चीज़ का इस्तमाल करने की। आज बात करते है कि किस वृक्ष के उपयोग से मनुष्य को किस प्रकार का फल मिलता है...




जो भी अपने घर में फलदार पेड़, पौधे आदि लगाता है और उसकी भली भांति देखभाल करता है, उसे आरोग्य मिलता है। जो 5 वट वृक्षों का रोपण और उसका पालन किसी चौराहे या मार्ग में करता है तो, उसकी सात पीढियां को पुण्य मिलता है

Answered by preranay168
1

Answer:

यदि पेड़ पौधे नहीं होंगे तो पूरे संसार में त्राहि - त्राहि मच जाएगी| पेड़ के न होने से वर्षा भी नहीं होगी | हमारी धरती पर बुरा असर होगा और हम एक दिन खत्म हो जाएंगे इसीलिए पेड़ पौधे लगाएं और धरती काे बचाएं | पेड़ पौधे हमारे धरती के मुख्य सौंदर्य में से एक हैं, जाे हमारे जीवन के लिए सांसे प्रदान करते हैं और हमारे वातावरण को भी दूषित नहीं होने देतें|

Similar questions