jeew shanshadhan our aajew shanshadhan me antar
Answers
Explanation:
धान सभा
प्रश्नोत्तर-सूची
दिसम्बर, 2016 सत्र
बुधवार, दिनांक 07 दिसम्बर, 2016
भाग-1
तारांकित प्रश्नोत्तर
तकनीकी विश्वविद्यालय की स्वीकृति
[तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास]
1. ( *क्र. 1868 ) श्री जतन उईके : क्या राज्यमंत्री, तकनीकी शिक्षा महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्या छिन्दवाड़ा जिले के विधान सभा क्षेत्र पांढुर्णा के आस-पास आने वाले तीन सौ चार गांव सहित मोहखेड, सौंसर सहित किसी भी स्थान पर इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं है? (ख) क्या छिन्दवाड़ा जिला बहुत बड़ा है तथा पिछले कई वर्षों से क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों, जनता एवं छात्र-छात्राओं द्वारा पांढुर्णा नगर में इंजीनियरिंग कॉलेज की मांग लगातार की जा रही है? (ग) क्या उच्च शिक्षा से वंचित क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्र के हजारों छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा हेतु इंजीनियरिंग कॉलेज पांढुर्णा नगर में प्रारंभ किये जाने की कोई कार्य योजना पर शासन द्वारा स्वीकृति की