Jenatt begam ke bare m btaiye class 9 hindi kshitij
Answers
Answer:
shajjab Sha sh na s sjaja akana.
बेगम जीनत
अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर की बेगम जीनत की देशभक्ति के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं । बेगम जीनत अंग्रेजों से लड़ने के लिए तैयार करती रही । चारों ओर से घिर जाने पर बेगम जीनत ने बहादुर शाह को सलाह दी थी अंग्रेजों के सामने आत्मसमर्पण न करे । मगर बहादुर शाह ऐसा नहीं कर सके । बहादुर शाह और बेगम जीनत ने अलग-अलग रास्ते लालकिला छोड़ने का फैसला कर लिया था । बेगम जीनत को नजर आने लगा था कि देश पर अंग्रेजों का कब्जा हो रहा है । गिऱफ्तारी के बाद चले मुकदमे में जब बहादुर शाह को सजा के तौर पर रंगून जेल के लिए ले जाया जाने लगा तो बेगम जीनत को देश में ही रहने की छूट अंग्रेज हुकूमत ने दे दी थी, मगर उन्होंने बादशाह के साथ जेल जाने का फैसला लिया।
1857 में प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन की नींव रखवाने वालों में बेगम जीनत भी शामिल थीं । जब देश में अंग्रेज हुकूमत हासिल करना चाहते थे, तो बेगम जीनत ने अपने पति बहादुर शाह जफर को ललकारा था । उन्होंने कहा था कि यह समय गजलें कह कर दिल बहलाने का नहीं है । आज सारे हिंदुस्तान की आंखें दिल्ली की ओर हैं और आप पर लगी हैं । खानदान-ए-मुगलिया का खून हिंद को गुलाम होने देगा तो इतिहास उसे कभी क्षमा नहीं करेगा । उनके ललकारने के बाद बहादुर शाह जफर अंग्रेजों से लड़े और गिरफ्तार हुए ।