Hindi, asked by himanigupta7a3, 5 months ago

JH
. समुद्री कछुए को प्लास्टिक की थैली कैसे नुकसान पहुँचाती है?​

Answers

Answered by harshit05647gmailcom
1

Answer:

कछुआ या अन्य जीव अपना खाना समझकर प्लास्टिक खाते हैं या फिर खाने की कमी के चलते वो कुछ भी खाने को मजबूर हैं. लेकिन यह असल वजह नहीं है.

दरअसल, जर्नल करंट बायोलॉजी में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार, कछुओं द्वारा प्लास्टिक खाने के पीछे है प्लास्टिक की सुगंध. जैसा कि हम जानते ही है कि ज्यादा देर तक प्लास्टिक के पानी में रहने पर उसमें Bioaccumulation हो जाता है. जिसके बाद यह एक ऐसी गंध छोड़ता है, जो कछुओं द्वारा खाए जाने वाले खानों से ज्यादा अलग नहीं है.

इस स्टडी में यह बात सामने आ पाई. स्टडी के प्रमुख लेखकों में से एक Joseph Pfaller ने कहा, “हमें आश्चर्य हुआ कि कछुए ने अपने भोजन के समान ही जैव-प्लास्टिक से गंधों पर रियेक्ट किया.”

उन्होंने आगे कहा, "समुद्र में प्लास्टिक की समस्या प्लास्टिक की थैलियों की तुलना में अधिक जटिल है जो कि जेलीफ़िश की तरह दिखती है. सभी प्लास्टिक कछुओं के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं.”

please mark as brainlist


harshit05647gmailcom: please mark as brainlist thankyou
Similar questions