Hindi, asked by yashurana9211, 3 months ago

झ) अप्पू ने अपनी फीस में से कितने रुपए के कंचे खरीदे?
1) एक रुपए
2) दो रुपए
3) तीन रुपए 4) चार रुपए​

Answers

Answered by asmitaakhare20
7

do tupaye

Explanation:

ha lesson ahe na kontstri

Answered by franktheruler
0

अप्पू ने अपनी फीस में से कितने रुपए के कंचे खरीदे

1) एक रुपए पचास पैसे

2) दो रुपए पचास पैसे

3) तीन रुपए पचास पैसे

4) चार रुपए पचास पैसे

अप्पू ने अपनी फीस में से एक रुपए पचास पैसे के कंचे खरीदे।

विकल्प (1)

  • यह प्रश्न " कंचा " पाठ से लिया गया है। इस पाठ के लेखक है पद्मनाभन।
  • अप्पू के पिताजी ने उसे स्कूल की फीस भरने के लिए पैसे दिए थे ,अप्पू एक रुपया पचास पैसे के कंचे ले आया।
  • अप्पू को कंचे बहुत पसंद थे। जब स्कूल मास्टरजी पढ़ा रहे थे तब भी उसका ध्यान कंचों में ही था।
  • जॉर्ज ही सबसे अच्छा कंचों का खेल खेलता था, उसे उस दिन बुखार था इसलिए वह स्कूल नहीं आया था।
  • कक्षा में उसका ध्यान नहीं था , मास्टरजी उस दिन " रेलगाड़ी " पाठ पढ़ा रहे थे, मास्टरजी ने जब देखा उसका ध्यान नहीं है तब उससे पूछा, अप्पू ने वो कंचे पोटली में छिपाए थे , वह पकड़ा गया तथा सारे कंचे बिखर गए ।
  • जब घर आया तो उसकी मां रो रही थी क्योंकि उसकी बहन यह दुनिया छोड़कर जा चुकी थी।

#SPJ3

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/49293613

https://brainly.in/question/6016177

Similar questions