Hindi, asked by sunithasubhash64, 1 year ago

झुग्गी - झोंपड़ी बस्ती में बिजली - पानी की सुविधाओं को जुटाने की प्रार्थना करते हुए अपने क्षेत्र के नगर निगम अधिकारी को एक पत्र लिखिए । ​

Answers

Answered by bhatiamona
11

झुग्गी - झोंपड़ी बस्ती में बिजली - पानी की सुविधाओं को जुटाने की प्रार्थना करते हुए अपने क्षेत्र के नगर निगम अधिकारी को एक पत्र लिखिए ।  

Answer:

सेवा में ,  

राजस्व अधिकारी,

नगर निगम शिमला 171002

हिमाचल प्रदेश |

विषय : झुग्गी - झोंपड़ी बस्ती में बिजली - पानी की सुविधाओं प्रार्थना करते हुए नगर निगम को पत्र |

महोदय ,

          सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम विनोद  कुमार है | इस पत्र के माध्यम से मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ कि मैं शिमला के पास के झुग्गी – झोंपड़ी बस्ती  में रहता हूँ| हम सब बहुत गरीब है मजदूरी करके अपने जीवन का निर्वाह कर रहे है |  हमारे पास रहने के लिए कोई घर नहीं है |  बस्ती  में बिजली - पानी की व्यवस्था प्रदान की जाए |  

मेरा आपसे विनम्र प्रार्थना हैं की आप इस समस्या का समाधान शीघ्र करने की कृपा करें | आशा हैं की आप हमारी प्रार्थना पर ध्यान देते हुए इसका जल्द ही उचित समाधान करेंगे।

धन्यवाद।  

भवदीय,

विनोद  कुमार |

Similar questions