Physics, asked by kr563002, 7 hours ago

झिंगुर के कितने टाग होते हैं​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ झींगुर की कितनी टांगे होती है ?

➲ झींगुर की 3 जोड़ी टांगे यानि कुल 6 टांगे होती हैं।

झींगुर आर्थोपोडा संघ एक कीट है, जो रात के समय पाया जाता है। रात में ये झीं-झीं की आवाज निकालता है। इसकी 3 जोड़ी टांगे होती हैं। इसके सिर बड़ी मूँछ नुमा दो डंक होते हैं। इसके शरीर के पिछले हिस्से में दो जोड़ी डंक होते है तथा एक पूँछ निकली रहती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions