झीलों की उपयोगिता लिखिए
Answers
Answered by
1
Answer:
झीलों का महत्व समझें । उनमें और आर्द्रभूमि में बहते जल स्रोतों के स्तर को बनाए रखकर बाढ़ और सूखे को नियंत्रित करने की क्षमता होती है और ये भूजल को रीचार्ज करने में सहायक है। इनके अन्दर गाद भी जमा होता रहता है जिनसे जलीय पारिस्थितिकी तंत्र को ताजे पोषक तत्त्व मिलते रहते हैं। झीलें और आर्द्रभूमि कार्बन को पृथक करने का कार्य करती हैं। जिनसे विश्व का जलवायु विनियमित होता है और आर्द्रभूमि ग्रीन हाउस गैस उर्त्सजन के उद्गम और समापन दोनों का स्रोत है।
Similar questions