Hindi, asked by siddhirawoolbts7, 7 months ago

झील मोशी ने बिजली की कटौती
का क्या कारण बताया।​

Answers

Answered by suvrnaaher1986
3

Answer:

भारत में “बिजली कटौती” वाक्यांश से ज्यादातर लोग भली-भाति परिचित है। हममें से लगभग सभी ने अपने जीवन में, कुछ सुनियोजित और कुछ अनियोजित रूप में बिजली कटौती, को काफी बार देखा है| हम उस दौरान सरकार या बिजली वितरण कंपनी को कोस कर बिजली कटौती का सामना करते हैं, और अपना समय व्यतीत करते हैं| अपने बचपनकाल में मैं अक्सर यह सोचता था की शायद बिजली सीमित मात्रा में ही मौजूद हैं और हम हमेशा इसका उचित इस्तेमाल के लिए इसको संतुलित करते रहते हैं, ताकि हर कोई इसका समुचित इस्तेमाल कर सके| बचपन में हम अक्सर राशन की दुकानों के माध्यम से चीजो को वितरित होते देखते थे, शायद इस लिए हमे ऐसा लगता हो| जब मैं मुंबई आया तब मैंने पाया की यहाँ बिजली कटौती बिलकुल नहीं हैं और मैं इस सोच में पड़ गया की क्या राशन को लेकर मेरी अवधारणा गलत थी| लेकिन हाल के वर्षों में, मेरे बिजली क्षेत्र में कार्य के कारण, मैं बिजली कटौती और उसके होने की वजहों को अच्छी प्रकार समझ पाया हूं| इस लेख के माध्यम से, मैं अपनी समझ को शब्द दूंगा| नीचे बिजली कटौती होने के कुछ कारण प्रस्तुत हैं:

Explanation:

please mark me as brainlist .

Similar questions