CBSE BOARD XII, asked by sunita190582, 2 months ago

झेलम, चिनाब, रावी, व्यास तथा सतलुज में सबसे छोटी नदी कौनसी हैं​

Answers

Answered by deshmukhvarsha835
7

Answer:

chinab is small river i think.

Answered by RvChaudharY50
4

प्रश्न :- झेलम, चिनाब, रावी, व्यास तथा सतलुज में सबसे छोटी नदी कौनसी हैं ?

उतर :-

जैसा कि हम जानते है :-

  • सिंधु नदी तिब्बत के मानसरोवर से ले कर पाकिस्तान तक जाती है और झेलम, चिनाब, रावी, व्यास तथा सतलुज इसकी सहायक नदियां है l

1) झेलम नदी :-

  • यह कश्मीर घाटी से निकल कर बहती हुई पाकिस्तान में चिनाब नदी में जा कर मिलती है l
  • कुल लंबाई = 725 किलोमीटर लगभग l

2) चिनाब नदी :-

  • यह नदी हिमाचल प्रदेश से निकल कर पाकिस्तान तक जाती है l
  • कुल लंबाई = 960 किलोमीटर लगभग l

3) रावी नदी :-

  • यह नदी हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिले में रोहतांग दर्रे से निकल कर पाकिस्तान तक जाती है l
  • कुल लंबाई = 720 किलोमीटर लगभग l

4) व्यास नदी :-

  • यह नदी हिमाचल प्रदेश में रोहतांग दर्रे से निकल कर सतलुज में जा कर मिलती है l
  • कुल लंबाई = 470 किलोमीटर लगभग l

5) सतलुज नदी :-

  • यह नदी मानसरोवर के निकट राकसताल से निकल कर पाकिस्तान तक जाती है l
  • कुल लंबाई = 1450 किलोमीटर लगभग l

अत हम कह सकते है कि, सिंधु नदी की सहायक नदियों में व्यास नदी सबसे छोटी नदी है l

यह भी देखें :-

(B) ट्रांस-साइबेरियन रेलमार्ग का प्रथम स्टेशन का नाम

https://brainly.in/question/41379662

Similar questions