'झेन की देन' में किस बात को प्रतिपादित किया गया है ? उस पर अपने विचार लिखिए
Answers
Answer:
In in this answer you have to tell the whole story of Japan culture that is how they use their brain to complete work faster & also the tea ceremony you have to elaborate and also and also tell your views (that kisi bhi cheez ki ati kharab hoti hai {elaborate} )
लेखक के मित्र ने मानसिक रोग के कारण होने वाली परेशानियों को झेन की देन प्रतिपादित किया गया है |
मेरे विचार इस प्रकार है:
आज के समय में मनुष्य चलता नहीं दौड़ता है, एक महीने का काम एक दिन में रहना चाहता है दिमाग हजार गुना अधिक तेज़ी से दौड़ आता है | अतः तनाव बढ़ जाता है| मानसिक रोगों का प्रमुख कारण प्रतिस्पर्धा के कारण दिमाग नियंत्रित रूप से कार्य न करना है|
मानसिक रोग ज्यादा से ज्यादा तनाव पैदा करता है जिससे मस्तिष्क पर अत्यधिक तनाव , अत्यधिक दुःख या कष्ट उत्पन्न हो सकते है| यह स्थिति मनुष्य को बीमार बना देती है| आज का मनुष्य संतोष भरा जीवन व्यतीत नहीं करते है बस भागना चाहते हैं इस दौड़ में सब से आगे निकलना चाहते हैं यही स्थिति है उन्हें मानसिक रोगी बना देती है|