Hindi, asked by shreyanshdidwania, 3 months ago

झूरी की पत्नी ने पहले हीरा और मोती को नमक हराम क्यों कहा?....no g oogle copy paste pls​

Answers

Answered by mumbaikarboy242
5

Answer:

मित्र झूरी की पत्नी ने हीरा और मोती को पहले नमक हराम इसलिए कहा क्योंकि वह उसके भाई गया के घर से भाग आए थे। बाद में उनका माथा इसलिए चूमा क्योंकि हीरा और मोती ने यह सिद्ध कर दिया था कि वह कितने ईमानदार हैं।

Answered by YOBROSlearning
26

Answer:

झूरी की पत्नी ने बैलों को नमक हराम इसलिए कहा क्योंकि वह दोनों उसके भाई के घर से भाग के वापस अपने घर आ गए थे लेकिन झूरी के पत्नी चाहती थी कि दोनों बैल उसके भाई के घर पर रहे और उनके काम आए लेकिन उसके भाई का व्यवहार बालों के प्रति अच्छा नहीं था इसके वजह से दोनों बैल भाग कर अपने घर आ गया बालों को आया देख पहले जूरी के पत्नी को क्रोध आया लेकिन बाद में बैलों की स्वामी भक्ति को देखकर उन पर स्नेह हुआ।

Similar questions