Hindi, asked by arunturidmk, 3 months ago

झूरी ने बैलों की तरफदारी में क्या कहा ?​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

बैलों द्वारा की गई शरारत पर गया ने दोनों बैलों की लाठी से पिटाई की और उन्हें एक जगह बाँध दिया, जहाँ वे भूखे-प्यासे पड़े रहे।

जब बैलों को गया ने हाल में जोता और दोनों ने आगे बढ़ने से इंकार कर दिया, तब गया ने  हीरा की नाक पर डंडे लगाए, जिससे मोती को गुस्सा आ गया। दोनों बैल हल, जुआ, रस्सी तुड़ाकर भागे। गले में रस्सी पड़ी होने के कारण गया ने उन्हें पकड़ लिया और दो आदमियों को साथ में लेकर लाठी से उनकी पिटाई की। गया ने उन्हें एक जगह बाँध दिया और खाने के नाम पर केवल सूखा भूसा दिया।

or

गया ने बैलों को शरारत के लिए घर ले जाते ही उन्हें सबसे पहले मोटी रस्सी से बांधा l फिर खूब डंडे से मारा और अंत में सूखा भूसा डाल दिया तथा अपने दोनों बालों को खली चूनी सब कुछ दी l दूसरे दिन गया ने बैलों को हल में जोता, पर इन दोनों ने जैसे पांव न उठाने की कसम खा ली थी l वह मारते-मारते थक गया, पर दोनों ने पांव न उठाया l निर्दयी गया ने हीरा की नाक पर खूब डंडे जमाये l

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

दया कौन था हीरा और मोती को अपने घर क्यों ले गया।

brainly.in/question/34450675

प्रेमचंद द्वारा निर्मित कहानी दो बैलों की कथा पशु प्रेम को दर्शाती हुई किस प्रकार मानव जीवन को प्रेरित करती है?  

brainly.in/question/10244819

Similar questions