Hindi, asked by monicamoni7, 8 months ago

झूरी ने दोनों बैलों को वहां भेज दिया था? a)नानी के घर
b)मौसी के घर
c)पत्नी के भई के गर
please answer spammers get lost!!​

Answers

Answered by priyankakushwaha45
1

Answer:

option c

Explanation:

it is right

l hope helpful you

Answered by shishir303
0

झूरी ने दोनों बैलों को वहां भेज दिया था?

a) नानी के घर

b) मौसी के घर

c) पत्नी के भाई के घर

सही विकल्प है...

ग. ससुराल

व्याख्या :

झूरी ने बैलों को अपनी पत्नी के भाई के घर यानि अपने साले गया के घर भेजा।

'दो बैलों की कथा' कहानी में झूरी का साला गया बैलों को झूरी से मांगने आया था। इसी कारण जोड़ी ने बैलों को गया के साथ अपनी ससुराल भेज दिया। झूरी का साला गया बैलों से अपने खेतों में काम लेना चाहता था, इसीलिए वह झूरी के यहां से दोनों बैल हीरा एवं मोती को ले गया था। हालाँकि दोनों बैल गया के घर नहीं जाना चाहते थे। वह अपने मालिक झूरी का घर नहीं छोड़ना चाहते थे। वह बेमन से गया के घर गए जहां थोड़े दिन रहने के बाद वे वहाँ से भाग आए।

#SPJ3

Learn more:

रात को कांजीहाउस का चौकीदार लालटेन लेकर क्यों आया ?

https://brainly.in/question/31870043

प्रेमचंद द्वारा निर्मित कहानी ‘दो बैलों की कथा’ पशु प्रेम को दर्शाती हुई किस प्रकार मानवीय जीवन को प्रेरित करती है विस्तृत वर्णन कीजिए।

https://brainly.in/question/10244819

Similar questions