Social Sciences, asked by manojsaha9973, 2 months ago

झारखंड की किस नदी घाटी से नवपाषाण कालीन चाकू नुमा धार धार धार पत्थर के उपकरण मिला है​

Answers

Answered by shubhamraj08196
27

Answer:

प्रश्न 40. झारखंड के किस नदी घाटी से नवपाषाणकालीन चाकूनुमा धारदार पत्थर के उपकरण मिला है? 1a. दामोदर

Explanation:

please follow and brainliest

Answered by Rameshjangid
0

झारखंड की रारू नदी घाटी से नवपाषाण कालीन चाकूनुमा धारदार पत्थर के उपकरण मिले है ।

  • रारू नदी जो झारखंड में स्थित है वहाँ की स्वर्णरेखा की मुख्य सहायक नदी मानी जाती हैं ।
  • जोन्हा जलप्रपात जिसे प्रायः गौतम धारा भी कहा जाता है यह रारू नदी पर ही स्थित हैं।
  • पुरातात्विक स्रोत से हमे यह जानकारी प्राप्त होती हैं ।
  • पाषाणकालीन उपकरणों और स्त्रोतों से हमे झारखंड में आदिमानव के रहने का भी प्रमाण मिलता है।
  • इन स्त्रोतों से कुल्हाड़ी ,खुरसानी ,बेँधक और तक्षणी जैसे उपकरण प्राप्त हुए हैं ।
  • गढ़वा जिला में शौलचित्र एवं प्राकृतिक गुफाओं के प्रमाण भी मिले हैं । इनमे आलेख एवं पशुओं के चित्र पाए गए हैं। जिसमें भैंस , हिरण आदि को चित्रित किया गया है।

For more questions

https://brainly.in/question/48757496

https://brainly.in/question/29765460

#SPJ3

Similar questions