झारखंड राज के मुख्य कोयला उत्पादक क्षेत्रों के नाम अंकित कीजिए
Answers
Answer:
देश में कोयला खनन की शुरुआत बंगाल के रानीगंज और झारखंड के झरिया कोयला क्षेत्र से हुई थी। कोयला उत्पादन में झारखंड की बादशाहत रही है। बीसीसीएल-सीसीएल दो कोयला कंपनियां झारखंड में है। वहीं ईसीएल के दो एरिया राजमहल एवं मुगमा भी झारखंड में ही हैं। बावजूद इसके कोयला उत्पादन में झारखंड राज्यवार देखें तो छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा से पीछे तीसरे स्थान पर है। अब तक चालू वर्ष में बीसीसीएल एवं सीसीएल का उत्पादन जोड़ दें तो 71.57 मिलियन टन होता है। वहीं एसईसीएल एवं एमसीएल सौ मिलियन टन से आगे निकल चुके हैं।
एमओयू लक्ष्य 536.36, अब तक 469.09 मिलियन टन हुआ उत्पादन
कोल इंडिया का वित्तीय वर्ष 2019-20 का एमओयू टार्गेट 536.35 मिलियन टन है। आठ फरवरी 2020 तक 469.09 मिनियन टन कोयला उत्पादन हुआ है। कोल इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एमओयू टार्गेट पूरा करने के लिए बचे एक माह और 22 दिन में प्रतिदिन 36.11 लाख टन कोयला उत्पादन की दरकार है। वर्तमान में 21.33 लाख टन प्रतिदिन कोयला उत्पादन हो रहा है। यानी कोल इंडिया चालू वित्तीय वर्ष में एमओयू टार्गेट से पीछे रहेगी।
Answer:
bokaro karanpur jhariya