Hindi, asked by himanshukumargupta21, 1 month ago

. झारखण्ड के राजकीय फूल पलाश और राजकीय वृक्ष साल (सखुआ) पर पाँच-पाँच पंक्तियाँ लिखिए।​

Answers

Answered by shishir303
25

झारखण्ड के राजकीय फूल पलाश और राजकीय वृक्ष साल (सखुआ) पर पाँच-पाँच पंक्तियाँ इस प्रकार हैं...

पलाश...

  1. पलाश का फूल झारखंड का राजकीय फूल है।
  2. फूल की संरचना और डिजाइन के कारण इसे जंगल की आग भी कहा जाता है।
  3. यह टेसू के फूल के नाम से भी जाना जाता है।
  4. पलाश के फूल के अनेक उपयोग हैं इसको पीसकर रंग बनाए जाते हैं और कई तरह के सौंदर्य प्रसाधनों को बनाने में प्रयोग किया जाता है।
  5. पलाश के फूल का उपयोग कई तरह की आयुर्वेदिक औषधि बनाने में भी प्रयोग किया जाता है।

साल (सखुआ) ...

  1. साल (सखुआ) का वृक्ष झारखंड का राजकीय वृक्ष है।
  2. यह एक द्विबीजपत्री बहुवर्षीय पौधा वक्ष है।
  3. साल की लकड़ी अत्यंत कठोर भारी और मजबूत होती है, इसका उपयोग इमारतों में भी किया जाता है।
  4. यह अत्यधिक वर्षा वाले और बेहद गर्म या ठंडे स्थानों हर तरह के स्थानों पर आसानी से मिल जाता है।
  5. इसके वृक्ष के औषधीय महत्व भी हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions