Hindi, asked by tina1237, 2 months ago

झाँसी के राजा की मृत्यु के बाद कौन खुश हुआ ?from Jhansi ki rani poem​

Answers

Answered by shishir303
2

O झाँसी के राजा की मृत्यु के बाद कौन खुश हुआ?

झाँसी के राजा की मृत्यु के बाद अंग्रेज अफसर लॉर्ड डलहौजी बहुत खुश हुआ था, क्योंकि उस समय अंग्रेजों के कानून के अनुसार जो भी रियासत उत्तराधिकारी विहीन बहुत होती थी, वो अंग्रेजो के कब्जे में आ जाती थी। झाँसी के राजा और रानी लक्ष्मीबाई का जो पुत्र था वो दत्तक पुत्र था, यानि उसको उन्होने गोद लिया था। अंग्रेज लोग दत्तक पुत्र को राज्य का उत्तराधिकारी नहीं मानते थे। इस कारण डलहौजी को सुनहार अवसर मिल गया था कि वो झाँसी राज्य को हड़प ले।झांसी की रानी कविता में इसका वर्णन इस प्रकार है।

बुझा दीप झाँसी का तब डलहौज़ी मन में हरषाया,

राज्य हड़प करने का उसने यह अच्छा अवसर पाया,

फ़ौरन फौजें भेज दुर्ग पर अपना झंडा फहराया,

लावारिस का वारिस बनकर ब्रिटिश राज्य झाँसी आया।

अश्रुपूर्णा रानी ने देखा झाँसी हुई बिरानी थी,

बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by raihan56
0

Answer:

के के झांसी के राजा की मृत्यु के बाद T*sigma * T बहुत खुश हुआ।

Similar questions