Hindi, asked by Parveenmalhotra121, 6 months ago

झांसी की रानी कविता का प्रसंग लिखें​

Answers

Answered by freefirepros1
17

Answer:

झाँसी की रानी कविता का अर्थ: झांसी की रानी कविता के इस पद में कवयित्री ने बताया है कि लक्ष्मीबाई व्यूह-रचना, तलवारबाज़ी, लड़ाई का अभ्यास तथा दुर्ग तोड़ना इन सब खेलों में माहिर थीं। मराठाओं की कुलदेवी भवानी उनकी भी पूजनीय थीं। वे वीर होने के साथ-साथ धार्मिक भी थीं। खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

Answered by MissQueen00
0

Answer:

झाँसी की रानी कविता का अर्थ: झाँसी की रानी कविता के इस पद में यह बताया गया है कि झांसी के राजा की असमय मृत्यु के बाद उस समय के अंग्रेज़ अधिकारी डलहौजी को झांसी को हड़पने का अच्छा अवसर मिल गया था। उसने अपनी सेना को अनाथ हो चुकी झांसी पर कब्ज़ा जमाने के लिए भेज दिया था। राजाओं नव्वाबों को भी उसने पैरों ठुकराया।

Similar questions