Hindi, asked by unicorn40298, 3 months ago

'झाँसी की रानी' कविता में किस दिव्य सवारी का वर्णन किया गया है और वह रानी को कहाँ ले कर जाएगी?
Please give the correct answer

Answers

Answered by sawadesh96
0

Answer:

I will inbox u the answer is it okay dear

Answered by pandeynikhil4208
1

Answer:

हॉर्स

झाँसी की रानी हिंदी भाषा की कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा लिखी गयी एक कविता है।कविता का विषय 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में लड़ने वाली, झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई और उनके द्वारा अंग्रेजों के साथ लड़ा गया युद्ध है। वीर रस की यह कविता स्वतंत्रता आंदोलन में प्रेरणास्रोत बनी और मंच से पाठ, प्रभात-फेरियों में गाये जाने इत्यादि के अलावा अब भी विभिन्न राज्यों के विद्यालयी पाठ्यक्रम में शामिल है।झाँसी की रानी एक वीर रस की कविता है जो उस दौर में लिखी गयी जब हिंदी भाषा के साहित्य में छायावाद मुखर था।[4] कविता तत्कालीन बुंदेली लोकगीत को आधार बना कर लिखी गयी थी[5] और इसे भारतीय राष्ट्रवाद की हिंदी साहित्य में सबल अभिव्यक्ति के रूप में देखा जाता है।[6][7] इसे कवयित्री द्वारा झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के प्रति एक श्रद्धांजलि के रूप में भी देखा जाता है।

Similar questions