"झांसी की रानी" वाक्य में कौन सा कारक चिन्ह
Answers
Answered by
2
‘झांसी की रानी’ में कारक चिन्ह इस प्रकार होगा,
झांसी की रानी
कारक चिन्ह : की
कारक भेद : संबंध कारक
व्याख्या :
झांसी की रानी में ‘की’ कारक संबंध कारक होगा। संबंध कारक में किसी एक वस्तु का संबंध वाक्य में प्रयुक्त किसी दूसरी वस्तु से प्रकट किया जाता है। संबंध कारक में अक्सर विभक्ति चिन्ह का, के, की, रा, री, री, ना, नी, ने जैसे विभक्ति चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।
कारक के आठ भेद होते हैं,
- कर्ता कारक
- कर्म कारक
- करण कारक
- संप्रदान कारक
- अपादान कारक
- संबंध कारक
- अधिकरण कारक
- संबोधन कारक
Similar questions