Jhansi Ki Rani chapter 10 in Hindi question answer
Answers
Answered by
24
झाँसी की रानी
प्रश्न १ 'किंतु कालगति चुपके-चुपके काली घटा घेर लाई'
इस पंक्ति में किस घटना की ओर संकेत है?
उत्तर - इस पंक्ति में झाँसी के राजा और रानी लक्ष्मीबाई के पति गंगाधर राव की आकस्मिक मृत्यु की ओर संकेत किया है।
प्रश्न २ 'किंतु कालगति चुपके-चुपके काली घटा घेर लाई'
काली घटा घिरने की बात क्यों कही गई है?
उत्तर - इसमें रानी के जीवन में काली घटा घिरने की बात की गई है। राजा की मृत्यु के कारण रानी असमय विधवा हो गई और साथ ही राजा की अपनी संतान न होने के कारण अंग्रेजों को झाँसी पर कब्ज़ा करने का मौका मिल गया था।
अधिक जानकारी के लिए प्रश्न सहित पूछे ।
Similar questions