Hindi, asked by nitanpatwa, 5 months ago

झरी बेलो से किस प्रकार काम लेता था​

Answers

Answered by archanapradeep010719
1

Answer:

Explanation:

झूरी के बैल उसके खेत को जोतते हैं, उसका रहट चलाते हैं और उसकी गाड़ी भी जोतते हैं। झूरी एक अच्छे मालिक की तरह अपने बैलों की पूरी देखभाल भी करता है। यहाँ पर एक मनुष्य और पशु के मधुर संबंध को दिखाया गया है। लेकिन दूसरी तरफ झूरी का साला एक निर्दई की तरह व्यवहार करता है। इस दुनिया में अच्छाई के साथ बुराई भी रहती है। जीवन यदि हर जगह आदर्श हो जाये तो दुनिया बड़ी रंगहीन हो जायेगी। बिना खलनायक के नायक का अस्तित्व नहीं हो सकता। बिना रावण के राम की कहानी नहीं बन सकती है।

Similar questions