Jharkhand police ka chutti application hindi me kaise likhe
Answers
Answer:
दिल्ली। यूपी पुलिस के एक जवान एक शख्स ने जिस अंदाज में छुट्टी मांगी है उसे जानकर आप हैरान तो होंगे ही लेकिन साथ ही आपकी हंसी भी नहीं रुकेगी। इस पुलिस जवान ने ऐसा कारण बताया जिसके चर्चे सोशल मीडिया पर हो रहे हैं। हां ये सही है अब आप सोच रहे होंगे कि जवान ने ऐसा क्या लिख दिया तो आए हम आपको बताते हैं की क्या है पूरा माजरा, मनोज नामक यूपी पुलिस के एक सिपाही ने अपनी छुट्टी की एप्लीकेशन में लिखा कि 'उसकी अभी नई-नई शादी हुई है और उसकी पत्नी उसे बहुत याद करती है, इसलिए उसका घर जाना बेहद जरूरी है। इसके बाद सिपाही की अर्जी को तो स्वीकार कर लिया गया है लेकिन ये प्रार्थना पत्र आज कल सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
unique application for leave written by up police constable
गौरतलब है कि, मनोज ने अपने अफसरों से आठ दिनों की कैजुएल लीव मांगी है। मनोज की तैनाती आगरा जिले में है और उसे करीब आठ दिनों की छु्ट्टी की निहायत ही आवश्यकता है। इस जवान ने अपने अफसरों को अपनी छुट्टी के लिए जो एप्लिकेशन दी है उसे पढ़कर एक बार तो आप की भी हंसी छूट जाएगी। आगरा में तैनात इस सिपाही का नाम मनोज है। छुट्टी के लिए अफसरों की भेजी गई उसकी अर्जी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। सिपाही मनोज ने अपनी अर्जी में अपने सीनियर्स से कहा है कि वो उनकी स्थिति को समझने की कोशिश करें और उन्हें छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें। खास बात यह भी है कि मनोज अपनी व्यथा अपने सीनियर्स को समझाने में कामयाब भी रहे। आपको बता दें छुट्टी लेने के इस अंदाज के सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चे हैं और लोग जमकर मजे ले रहे हैं। हालांकि सिपाही द्वारा दिये गये इस प्रार्थना पत्र पर उन्हें छुट्टी तो दे दी गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस अर्जी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
Updated On:
14 May 2018, 02:15:21 PM IST
Google Plus
संबंधित
इलाज के लिए नहीं थे पैसे इसलिए बहन की हुई थी मौत, आज गरीबों का फ्री इलाज करा रहा है ये टैक्सी ड्राइवर
Hot on Web
इलाज के लिए नहीं थे पैसे इसलिए बहन की हुई थी मौत, आज गरीबों का फ्री इलाज करा रहा है ये टैक्सी ड्राइवर
आंधी-तूफान का कहर कहीं पलट गईं खड़ी गाड़ियां, कहीं ढह गई दीवारें, मौसम ने किया था ऐसा तांडव
Hot on Web
आंधी-तूफान का कहर कहीं पलट गईं खड़ी गाड़ियां, कहीं ढह गई दीवारें, मौसम ने किया था ऐसा तांडव
अगर आप भी सोशल मीडिया पर हैं तो पहले पता लगा लें कि जिससे चैट कर रहे हैं वह 'लड़की कहीं वो तो नहीं...
Jaipur
अगर आप भी सोशल मीडिया पर हैं तो पहले पता लगा लें कि जिससे चैट कर रहे हैं वह 'लड़की कहीं वो तो नहीं...
Home
Careers
About Us
Newsroom
Archive
Privacy Policy
Sitemap
Disclaimer
© 2019 Patrika Group
खबरें और लेख पढ़ने का आपका अनुभव बेहतर हो और आप तक आपकी पसंद का कंटेंट पहुंचे , यह सुनिश्चित करने के लिए हम अपनी वेबसाइट में कूकीज (Cookies) का इस्तेमाल करते हैं। हमारी वेबसाइट पर कंटेंट का प्रयोग जारी रखकर आप हमारी गोपनीयता नीति (Privacy Policy ) और कूकीज नीति (Cookies Policy ) से सहमत होते हैं।