Hindi, asked by rookief7901, 10 months ago

Jharne ki atmakatha
Only Katha atmakatha

Answers

Answered by devanshi166
8

Answer:

झरने वह स्थान होते हैं जहाँ पर पानी एक कगार पर चढ़ जाता है। झरने प्राकृतिक आकर्षण का बहुत बड़ा केंद्र है और इनका सौंदर्य अतुल्य है। झरनों को कई नदियों का उदग्म भी कहा जाता है। ये पर्यटकों का भी मुख्य आकर्षण का केंद्र होते हैं। यहाँ पर बहुत सी जल क्रीडाएँ की जाती है लेकिन कुछ झरने बहुत ही खतरनाक होते हैं जहाँ पर स्टंट करना मना होता है। झरनों से बहता निर्मल जल दिल को बहुत ही सुकुन देता है। झरने बहते हुए यह संदेश भी देते हैं कि हमें भी समय के साथ बहते रहना चाहिए कभी रूकना नहीं चाहिए। झरनों नाटकीय और रोमांचक होते हैं जो सभी को आकर्षित कर लेते हैं। हर साल बहुत से लोक झरनों के नजदीक अपनी छुट्टियाँ व्यतीत करने के लिए जाते हैं। झरनों की निर्मल धारा ठंडक का अहसास करवाती है।

Similar questions