Jhuri kaun tha do bailon ki katha mein
Answers
झूरी कौन था, दो बैलों की कथा में?
► ‘दो बैलों की कथा’ कहानी में झूरी दोनों बैलों हीरा और मोती का मालिक था। वैसे तो इस कहानी के प्रमुख पात्र दोनों बैल हीरा और मोती थे। लेकिन झूरी इस कहानी का मानव पात्र था। वह दोनों बैलों हीर और मोती का मालिक था। वह अपने दोनों बैलों से बेहद स्नेह करता था और दोनों बैल हीरा-मोती भी अपने मालिक के प्रति वफादार थे।
उसने ही हीरा मोती बैल को अपने साले के यहाँ कुछ दिनों के लिए भेजा था। लेकिन दोनों बैल हीरा और मोती ने समझा कि उनके मालिक झूरी ने उन्हे बेच दिया है, इसलिये वे दोनों बैल झूरी के साले यहाँ से भाग निकले।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
इस पाठ ‘दो बैलों की कथा’ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
“दो बैलों की कथा” में लेखक ने जापान की मिसाल देकर क्या स्पष्ट किया है?
https://brainly.in/question/10431297
═══════════════════════════════════════════
प्र 1. झूरी के बैलों को कौन अपने घर लेकर गया? वह उन बैलों के प्रति कैसा व्यवहार करता था?
प्र 2. हीरा और मोती के स्वभाव में क्या अन्तर था?
https://brainly.in/question/10559690
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
- essee3exeeexdeesx3e e xdcddddsx 11scdd 3ce3cqe