jiban parich short 10 th
Answers
Answered by
1
Answer:
जयशंकर प्रसाद का जन्म काशी के एक प्रतिष्ठित वैश परिवार में माघ शक्ल दशमी संवत् 1945 वि० (सन् 1889 ई० ) म हुआ था। इनके पिता का नाम देवीप्रसाद था। ये तम्बाक के एक प्रसिद्ध व्यापारी थे। बचपन में ही पिता की मृत्यु हो जाने से इनकी प्रारम्भिक शिक्षा घर पर ही हुई। घर पर ही इन्होंने हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, फारसी का गहन अध्ययन किया। ये बड़े मिलनसार, हँसमुख तथा सरल स्वभाव के थे। इनका बचपन बहुत सुख से | बीता, किन्तु उदार प्रकृति तथा दानशीलता के कारण ये ऋणी हो गये। अपनी | पैतृक सम्पत्ति का कुछ भाग बेचकर इन्होंने ऋण से छुटकारा पाया। अपने जीवन | में इन्होंने कभी अपने व्यवसाय की ओर ध्यान नहीं दिया। परिणामस्वरूप इनकी | आर्थिक स्थिति बिगड़ती गयी और चिन्ताओं ने इन्हें घेर लिया। |
कृपया मेरा उत्तर पसंद करें |
Similar questions