Psychology, asked by asjaya2809, 10 hours ago

Jila dhish ke kary and skti

Answers

Answered by yadavmukul769
1

Answer:

कार्य, शाक्तियां एवं महत्त्व:

जिला प्रशासन के 3 प्रमुख कार्य हैं:

जिला प्रशासन के 3 प्रमुख कार्य हैं:1. शान्ति और व्यवस्था बनाये रखना ।

जिला प्रशासन के 3 प्रमुख कार्य हैं:1. शान्ति और व्यवस्था बनाये रखना ।2. जिले में विद्यमान भूमि का रिकार्ड रखना और किसानों से भूमि कर वसूलना ।

3. नागरिक सुविधाएं और सेवाएं प्रदान कर सभी क्षेत्रों में जिले का विकास करना । जिले का सर्वोच्च अधिकारी जिलाधीश या कलेक्टर होता है । वह जिले के सभी कार्यो की देखरेख करता है ।

इसके अतिरिक्त डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, पुलिस सुपरिटेण्डेण्ट, थानेदार, जेलर, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा अधिकारी, कृषि जिला अधिकारी इत्यादि कार्य करते हैं । किसी भी कलेक्टर की सफलता का मापदण्ड इस बात पर निर्भर करता है कि वह जिले में शान्ति-व्यवस्था किस प्रकार बनाये रखता है ।

इसके अतिरिक्त डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, पुलिस सुपरिटेण्डेण्ट, थानेदार, जेलर, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा अधिकारी, कृषि जिला अधिकारी इत्यादि कार्य करते हैं । किसी भी कलेक्टर की सफलता का मापदण्ड इस बात पर निर्भर करता है कि वह जिले में शान्ति-व्यवस्था किस प्रकार बनाये रखता है ।प्रत्येक जिले में 5 या 6 सर्किल होते हैं । प्रत्येक सर्किल का प्रमुख डिप्टी सुपरिटेण्डेण्ट होता है, जिसमें 10 थाने होते हैं । एक पुलिस इंसपेक्टर इसका प्रमुख होता है । इसके अधीन सबइंसपेक्टर, सिपाही, चौकीदार होते हैं । प्रत्येक जिले में एक जेल होती है, जिसका प्रमुख जेलर होता है । एक डिप्टी जेलर भी होता है ।

इसके अतिरिक्त डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, पुलिस सुपरिटेण्डेण्ट, थानेदार, जेलर, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा अधिकारी, कृषि जिला अधिकारी इत्यादि कार्य करते हैं । किसी भी कलेक्टर की सफलता का मापदण्ड इस बात पर निर्भर करता है कि वह जिले में शान्ति-व्यवस्था किस प्रकार बनाये रखता है ।प्रत्येक जिले में 5 या 6 सर्किल होते हैं । प्रत्येक सर्किल का प्रमुख डिप्टी सुपरिटेण्डेण्ट होता है, जिसमें 10 थाने होते हैं । एक पुलिस इंसपेक्टर इसका प्रमुख होता है । इसके अधीन सबइंसपेक्टर, सिपाही, चौकीदार होते हैं । प्रत्येक जिले में एक जेल होती है, जिसका प्रमुख जेलर होता है । एक डिप्टी जेलर भी होता है ।जिला प्रशासन का दूसरा प्रमुख कार्य भूमि सम्बन्धी कार्यों की देखभाल व कर वसूली है । तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी सभी जिला, तहसील, ब्लॉक, गांव आदि की कृषि योग्य भूमि का वर्गीकरण, नाप, पैदा होने वाली उपज, लगान आदि ब्यौरा रखते हैं । पटवारी 3 से 4 गांवों का ब्यौरा रखता है । प्रशासन अकाल, महामारी तथा बाढ़ आदि के समय नागरिकों की सहायता करता है.

Explanation:

if are you like to my answer then please tag me and like votes please.

Similar questions