Jila police parishad ko suraksha sambandhit Patra likhiye jisme aapke mohalle mein bhari logon dwara ki ja Rahe shadehashapad gatividhiyan ka lekhan
Answers
Answer:
सेवा में,
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक,
अशोक नगर थाना क्षेत्र
उदयपुर (राजस्थान)
Explanation:
माननीय पुलिस अधीक्षक,
मैं अर्पिता सिंह, प्रेमसदन, अशोक नगर, उदयपुर की निवासी हूँ। मैं अपने मोहल्ले में पिछले कुछ दिनों से हो रही संदेहास्पद गतिविधियों के संबंध में आपको अवगत कराना चाहती हूँ। हमारे मोहल्ले में पिछले कुछ दिनों से कई अवांछित लोगों का आवागमन निरंतर बढ़ गया है। हमारे मोहल्ले का एक मकान इन लोगों ने किराये पर लिया हुआ है, इस मकान में से देर रात तक शोरगुल आता रहता है। इस मकान में जो लोग आते जाते हैं, वो चेहरे से शरीफ नही मालुम दिखते हैं। मुझे ऐसा लगता है, कि कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हमारे मोहल्ले के इस मकान में रह रहे हैं, और शहर में कोई बड़ी आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने वाले हैं। आपके अनुरोध है कि इस संबंध में आप उचित छानबीन करें ताकि हमारे मोहल्ले और शहर पर कोई संकट ना आये। एक जागरूक नागरिक होने के नाते आपको अवगत करना मेरा कर्तव्य था, अब आपकी तरफ से त्वरित कार्रवाई की आशा है।
धन्यवाद,
भवदीया,
अर्पिता सिंह,
अशोक नगर,
उदयपुर