Hindi, asked by rayayushkumar11, 10 months ago

Jis Vakya Mein Pradhan aur ashrit upvakya Na Ho use kya Kahate Hain​

Answers

Answered by shishir303
12

जिस वाक्य में प्रधान और आश्रित उपवाक्य न हो उसे सरल वाक्य कहते हैं।

सरल वाक्य में केवल एक वाक्य होता है, उसमें कोई आश्रित उपवाक्य नही होता। पूरा वाक्य ही अपने आप में संपूर्ण वाक्य होता है, इसलिये प्रधान या आश्रित का भेद होना संभव ही नही है।

सरल वाक्य में क्रिया का एक ही कर्ता, एक ही उद्देश्य एवं एक ही विधेय होता है। रचना के आधार पर वाक्य के तीन प्रकार होते हैं। सरल वाक्य, वाक्य के इन्हीं तीन प्रकारों में से एक प्रकार है। अन्य दो प्रकार हैं... संयुक्त वाक्य और मिश्र वाक्य

संयुक्त वाक्य में दो या दो से अधिक उपवाक्य होते हैं या प्रधान वाक्य होते हैं, जो आपस में किसी योजक द्वारा जुड़े रहते हैं। मिश्र वाक्य में एक प्रधान वाक्य होता है बाकी अन्य एक या एक से अधिक आश्रित उपवाक्य होते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

वाक्यों से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

निर्देशानुसार वाक्य रूपांतर कीजिए --

(क) मैंने एक दुबले - पतले व्यक्ति को भीख मांगते देखा I (मिश्र वाक्य)

(ख) आगे बढ़कर प्रसाद लीजिए I (संयुक्त वाक्य)

(ग) जो समय पर काम करते हैं, उन्हें पछताना नहीं पड़ता I (सरल वाक्य)

https://brainly.in/question/14566854

═══════════════════════════════════════════

निम्नलिखित वाक्यों को निर्देशानुसार परिवर्तित कीजिए I

(क) कई लोग नदी में स्नान करके लौट आए I (संयुक्त वाक्य में)

(ख) वह इतना घबराया हुआ था कि वह कुछ कह नहीं पा रहा था I (सरल वाक्य में)

(ग) मोहन लंबा है, इसलिए वह पेड़ से फल तोड़ सकता है I (रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए)

https://brainly.in/question/14564112

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by kalivyasapalepu99
2

hey mate your answer is in the picture

Attachments:
Similar questions