Hindi, asked by ISOLATEDREX5414, 11 months ago

Jise Kisi Prakar ka bhay na ho use kya Kahte he

Answers

Answered by shishir303
1

¿ जिसे किसी का भय न हो उसे क्या कहते हैं ?

➲ निर्भय

जिसे किसी का भय न हो उसे ‘निर्भय’ कहते हैं।

निर्भय के समान अर्थ वाले कुछ शब्द इस प्रकार हैं...

निर्भय ➲ निडर, निर्भीक, न डरने वाला, भयहीन, निशंक, बेफिक्र, निश्चिंत।  

✎... समानार्थी शब्द वे शब्द होतें है, जो उच्चारण और लिखित में भिन्न होने के बावजूद समान अर्थ प्रकट करते हैं। समानार्थी शब्दों को पर्यायवाची शब्द भी कहा जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions