Jiske arun kapolo ki matwali sundar chhaya mein.
Anuragini usha leti thi nij suhag madhumaya mein.
Uski smriti patheya bani hai thake pathik ki pantha ki.
Is mein kaun sa ras hain?
Answers
Answered by
10
जिसके अरुण कपोलों की मतवाली सुंदर छाया में।
अनुरागिनि उषा लेती थी निज सुहाग मधुमाया में।
उसकी स्मृति पाथेय बनी है थके पथिक की पंथा की।
"इन पंक्तियों में शृंगार रस है "
शृंगार रस की परिभाषा :-शृंगार रस का स्थायी भाव प्रेम है। यह रस प्रेम भावनाओं द्वारा उत्पन्न होता है। यह रस दो प्रकार का होता है। (संयोग रस एवं वियोग रस )
संयोग एवं वियोग रस प्रेम के दो भागों, मिलने एवं बिछड़ने को प्रदर्शित करते हैं।
इन पंक्तियों कविवर "जयशंकर प्रसाद" जी कहते हैं कि कभी कोई ऐसा भी था जिसके चेहरे को देखकर कवि को प्रेरणा मिलती थी। जैसे एक नई सुबह किसी मनुष्य को हर दिन अपने कर्म को करने के लिए उद्धत करती है, वैसे ही कवि की प्रेरणा उन्हें उनके लक्ष्य की ओर चलते रहने के लिए उद्धत करती थी। अब मैं तो मैं एक थका हुआ राही हूँ जिसका सहारा केवल वो पुरानी यादें हैं।
Similar questions