Jitendra ka Sandhi viched kya hoga
Answers
Answered by
14
एक शब्द को दो भागों में पृथक करने की क्रिया को संधि विच्छेद कहते हैं।
जीतेन्द्र = जीत + इंद्र
यह शब्द गुण स्वर संधि का उदाहरण है। गुण संधि में अ, आ के आगे इ, ई हो तो ए हो जाता है। उ, ऊ हो तो ओ हो जाता है। ऋ हो तो अर् हो जाता है।
गुण स्वर संधि के अन्य उदाहरण :
देवेंद्र = देव + इंद्र
महेंद्र = महा + इंद्र
महेश = महा + ईश
नरेश = नर + ईश
महोत्सव = महा + उत्सव
Answered by
21
संधि विच्छेद को जानने से पहले समझ ले कि आखिर संधि विच्छेद होता कैसे है दरअसल जब किसी शब्द को दो भागों में तोड़ा जाता है और तोड़े हुए दोनों शब्द अपने शब्दों का अलग अलग सही अर्थ देते हैं तब इस प्रक्रिया को ही
संधि विच्छेद कहते हैं ।
उसी प्रकार जीतेन्द्र का संधि विच्छेद होता है-- जीत + इंद्र= जीतेन्द्र
संधि विच्छेद कहते हैं ।
उसी प्रकार जीतेन्द्र का संधि विच्छेद होता है-- जीत + इंद्र= जीतेन्द्र
Similar questions