Hindi, asked by Vallykedia7102, 1 year ago

Jivaan mein siksha ka mahatva batate hua mitra ko Patra

Answers

Answered by Priatouri
118

आर 39/7

जनकपुरी

नई दिल्ली 110054

20.10.19

प्रिय मित्र,

मैं यहां कुशल मंगल हूं और आशा करता हूं कि तुम भी वहां कुशल होंगे। यह पत्र मैं तुम्हें पढ़ाई का हमारे जीवन में महत्व बताने के लिए लिख रहा हूं। तुम तो जानते ही हो कि मैं पहले बिल्कुल नहीं पढ़ता था लेकिन जब मैंने पाया कि मेरे साथ के सभी मित्र आगे निकल गए हैं और मैं पीछे रह गई हूं तो मैंने भी पढ़ना शुरू किया । और फिर पाया कि पढ़ाई से हम सदैव एक अच्छा इंसान बनते हैं । पढ़ाई हमारे लिए कभी भी हानिकारक नहीं हो सकती है

मै तुम्हें यही बताना चाहूंगा कि यदि हम पढ़ाई ना करेंगे तो हमे कभी भी सफलता नहीं मिल पाएगी। शिक्षा से ही हम अपने जीवन में एक योजना बनाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होते हैं। यदि हमारे पास शिक्षा ही ना होगी तो हम कोई योजना भी ना बना पाएंगे और कभी भी सफलता हासिल ना कर पाएंगे। इसलिए जीवन में एक अच्छा व्यक्ति बनने के साथ-साथ हमारी सफलता में हमारी शिक्षा या पढ़ाई बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । मैं आशा करता हूं कि तुम मेरी बात समझोगे और मन लगाकर पढ़ाई करोगे ।

माता-पिता को मेरा नमस्कार देना ।

तुम्हारा मित्र

राघव

Answered by hemantsuts012
4

Answer:

पत्र लेखन का अर्थ - कागज के माध्यम से समाचारों का आदान प्रदान करना ही पत्र लेखन कहलाता है। प्राचीन समय में पत्र में लेखन का प्रचलन बहुत अधिक था, फिर चाहे पत्र औपचारिक हो या अनौपचारिक दोनों ही स्तिथी में कागज में लिखे जाने वाले पत्रों का उपयोग किया जाता था।

Find:

अपने मित्र को शिक्षा का महत्व समझाते हुए पत्र कैसे लिखें?

Given:

अपने मित्र को शिक्षा का महत्व समझाते हुए पत्र कैसे लिखें?

Explanation:

नजफगढ़

नई दिल्ली - 43

09.06.2022

प्रिय मित्र,

मैं यहां पर अच्छी तरह से हूं आप भी बहुत अच्छी तरह से आप अपने स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं हॉस्टल में रहकर शिक्षा जीवन का बहुत महत्वपूर्ण अंग है शिक्षा एक सामाजिक परिवर्तन के लिए बहुत आवश्यक है शिक्षा संस्कृति को अमीर रखने के लिए हमारी योग्यता से इतिहास के माध्यम से समाज को आगे बढ़ाने का काम करते हैं शिक्षा के बिना किसी भी देश का कोई कर सकता है मगर हमारा समाज हमारा विज्ञान एवं संगति अपनी मातृभाषा का ज्ञान अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा का ज्ञान है कुछ विदेशी भाषाएं चंद्रमा कितनी देर का है जो आगे बढ़ रहा है मैं आपको यह सुझाव देना चाहता हूं कि आपको अगर आगे बढ़ना है आपको हिंदी कैसे बढ़ेंगे तो हमको शिक्षा का महत्व समझाना है हम पढ़े लिखे होंगे और तो हम जब भी आगे बढ़ेंगे शिक्षा एशियन पेंट चलती है जन्म से लेकर मृत्यु तक आदमी सीखता है कोई न कोई हम पढ़े लिखे और तभी हम आगे बढ़ेंगे |

शिक्षा हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है, चाहे वह लड़की हो या लड़का, क्योंकि यही जीवन में सफलता की एकमात्र कुंजी है। यह वह पहचान देता है जो इस दुनिया में अत्यंत महत्वपूर्ण और आवश्यक है। हां, इस बुनियादी शिक्षा से ही विकास छलांग लगाता है। एक शिक्षित व्यक्तित्व किसी संस्था में चमत्कार कर सकता है और समाज में आश्चर्यजनक परिवर्तन ला सकता है। शिक्षा के साथ कई गुण आते हैं जैसे अच्छाई, ईमानदारी, सफलता, सम्मान और सूची आगे बढ़ती है। शायद, मैं कहूंगा कि शिक्षा वह कुंजी है जो आपको गरीबी की बेड़ियों से मुक्त करती है।

तुम्हारा मित्र

अ ब स

#SPJ2

Similar questions