Jivan abhivyakti kaun sa samas hai
Answers
Answer:
avvayibhava samas
hope it will help you
Answer:
जीवन अभिव्यक्ति में अव्ययीभाव समास है।
Explanation:
जीवन अभिव्यक्ति में अव्ययीभाव समास है।
समास
जब अलग-अलग अर्थ वाले दो शब्द एक दूसरे के साथ मिलकर किसी नए अर्थ को बनाएं तो उसे समास कहते हैं।
कभी-कभी समास में प्रथम पद गौण होता है।
कभी-कभी समास में द्वितीय पद प्रधान होता है ।
कभी-कभी समास में प्रथम और द्वितीय दोनों ही पद गौण होते हैं।
कभी कभी समास में दोनों ही पद प्रधान होते हैं।
अव्ययीभाव समास
इस समास में पहला और पूर्व पद जो अवयव होता है और उसका अर्थ प्रधान रहता है। अभियोग के संयोग से समस्त पद भी अभियोग बन जाते हैं। इससे पूर्व पद पूरी तरह से प्रधान रहता है।
अव्यव लिंग, कारक और काल इन तीनों में से किसी का प्रभाव न पड़े। मतलब अपरिवर्तित रहे, वे शब्द अव्यय कहलाते हैं।
अव्ययीभाव समास जिसके पहले पद के रूप में उपसर्ग आते हैं।