Hindi, asked by hipinkisingh, 1 year ago

Jivan me vriksh ka vigyapan dwara mahatva prastut kare

Answers

Answered by mchatterjee
93
पेड़ न हो तो करता होगा। न छाया होगी न हवा होगी। न फूल खिलेंगे न चिड़िया चूं-चूं करेंगी।
हम मर जाएंगे। यदि पेड़-पौधों नहीं होंगे। पूरे संसार में त्राहि-त्राहि मच जाएगी।

पेड़ के न होने से वर्षा भी नहीं होगी। हमारी धरती पर बुरा असर होगा और हम एक दिन खत्म हो जाएंगे इसलिए पेड़-पौधों लगाएं और धरती को बचाएं।
Answered by supriya2227
10

Answer:

जीवन में वृक्षों के महत्व को विज्ञापन द्वारा प्रस्तुत करें

वृक्ष की जड़ें पहाड़ियों या खेतों की मिट्टी को जगह में रखती हैं और इसे हवा से दूर उड़ने से रोकती हैं। जब पेड़ काटा जाता है, तो एक क्षेत्र जल्दी से हवाओं से निकलने वाला रेगिस्तान बन सकता है। घरों से घरों को घुमाने के लिए सदियों से लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है

Similar questions